Tuesday, January 20, 2026

About AIR NOW

बस एक चैनल नहीं, बल्कि ख़बरों का वो ठिकाना जहां हर आवाज़ सुनी जाती है।

AIR NOW केवल हेडलाइन नहीं दिखाता, बल्कि हर खबर की गहराई तक जाता है। हमारा मानना है कि न्यूज़ सिर्फ बताने का काम नहीं, समझाने का भी है। यही वजह है कि आपको हर बड़ी खबर का विस्तृत कवरेज, बैकग्राउंड और असर मिलेगा।

साथ ही, हल्की-फुल्की बातें, एक्सप्लेनेशन वीडियो और आपके सवालों के जवाब भी यहां मिलते हैं। AIR NOW का फॉर्मूला सिंपल है – खबर वही, लेकिन नजर और अंदाज़ बिल्कुल नया।

"ख़बर वही, नजर और अंदाज़ बिल्कुल नया।"
AIR NOW

हमारी खासियत

  • हर खबर की पूरी कहानी, सिर्फ हेडलाइन नहीं।
  • एक्सप्लेनेशन वीडियो और रोचक स्टोरीज।
  • आपके सवालों के जवाब सीधे और स्पष्ट।
error: Content is protected !!